वाराणसी
निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, 20 वर्षीय मजदूर की मौत
निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों पर सवाल
वाराणसी। जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के हिरामनपुर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 20 वर्षीय मजदूर शिव राज राजभर की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब मकान की छत ढालने का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार हिरामनपुर में अखिलेश मिश्रा का मकान निर्माणाधीन है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की शाम करीब छह बजे गांव निवासी शिव राज राजभर सामान लेकर लगभग 10 फीट ऊंची पुरानी दीवार पर चढ़ गया। इसी दौरान दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की और आशापुर स्थित दीर्घायु अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन जब ट्रामा सेंटर पहुंचे तो डॉक्टरों ने शिव राज को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर स्वजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के स्वजन पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे, इसलिए पंचायतनामा कर शव सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह निर्माण कार्य पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से किया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों और कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
