Connect with us

वाराणसी

निर्माणाधीन अपार्टमेंट के गड्ढे में गिरा मासूम, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उठाया शव

Published

on

वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पाटिया इलाके में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सात साल का मासूम आदर्श खेलते समय निर्माणाधीन अपार्टमेंट की नींव के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों ने गड्ढे में बुलबुले उठते देख शोर मचाया, जिसके बाद लोग दौड़े। बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बड़ी पाटिया-ककरमता मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने त्रिदेव ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर भेलुपुर एसीपी गौरव कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार त्रिपाठी और पुलिस बल पहुंचे, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। स्थानीय नागरिकों का आरोप था कि निर्माण कार्य के कर्मचारियों को गड्ढा ढकने के लिए पहले ही कहा गया था, लेकिन लापरवाही बरती गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। मृतक की मां को बिलखता देख विधायक की आंखें भी भर आईं। वह सड़क पर बैठकर परिजनों को सांत्वना देते रहे। परिजनों ने विधायक से कहा कि वे मुकदमा नहीं लड़ सकते, उन्हें न्याय और मुआवजा दिलाया जाए। इस पर विधायक ने त्रिदेव ग्रुप के बिल्डर से बात कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और जिला प्रशासन को भी आपदा राहत कोष से अनुमन्य राशि देने के निर्देश दिए।

Advertisement

देर शाम जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वयं अपने हाथों से मासूम का शव उठाया और घर तक पहुंचाया। उनकी यह संवेदनशीलता देख लोग भावुक हो उठे। अंतिम यात्रा में भाजपा के कई नेता, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। मासूम आदर्श की असामयिक मौत ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है, वहीं निर्माणाधीन अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page