गोरखपुर
नियमों की अनदेखी करता सर सैयद पब्लिक स्कूल, बच्चों के भविष्य पर संकट
संत कबीर नगर। सेमरियाव क्षेत्र के बजहरा में संचालित सर सैयद पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम शिक्षा व्यवस्था के मानकों और नियमों को दरकिनार कर खुलेआम संचालित हो रहा है। यह विद्यालय न तो मान्यता प्राप्त है और न ही शैक्षिक मानकों के अनुरूप कोई ठोस व्यवस्था की गई है।
इसके बावजूद विभागीय संरक्षण के सहारे यहां पढ़ाई का दिखावा जारी है, जिससे शिक्षा के पवित्र मंदिर को मजाक बना दिया गया है।स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा फीस वसूलने में दिलचस्पी रखता है।
योग्य शिक्षकों की कमी है और न ही आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता है। विभागीय नियमों के अनुसार ऐसे विद्यालयों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, मगर संरक्षण की वजह से अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।बड़ा सवाल यह है कि जब सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई शिक्षा नीति लागू करने पर जोर दे रही है, तब इस तरह की लापरवाही और मिलीभगत से चल रहे विद्यालय किस ओर इशारा करते हैं।
