आजमगढ़
निजामाबाद: साइबर फ्रॉड के 4,950 रुपये वापस
आजमगढ़। 13 अगस्त 2024 को राहुल गौड़, निवासी कस्बा निजामाबाद, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ के खाते से गलती से 4,950 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। पैसे वापस न मिलने पर राहुल ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत (शिकायत संख्या 33108240101060) दर्ज कराई।इस मामले में थाना निजामाबाद के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर से संपर्क किया।
थानाध्यक्ष व साइबर हेल्पडेस्क टीम के निर्देशन में राहुल के खाते से कटे पैसे वापस कराए गए। इस सफल कार्रवाई के बाद राहुल गौड़ ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
Continue Reading
