गाजीपुर
निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू
गाजीपुर (जयदेश)। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) गाजीपुर द्वारा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्यमों में निःशुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का प्रारंभ दिनांक 02 जनवरी 2026 से किया जाएगा।
प्रशिक्षण हेतु फॉर्म भरना 18 दिसम्बर 2025 से ही प्रारम्भ हो चुका है जो प्रशिक्षण के अंतर्गत कृषि उद्यमी प्रशिक्षण, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, डेयरी उद्योग, मसाला पापड़ निर्माण एवं सरसों तेल उद्योग से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थी स्वयं का रोजगार/व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण एवं अनुदान की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 25 लाख तक ऋण पर 25 प्रतिशत सब्सिडी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत 50 लाख तक ऋण पर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी एवं PMFMB योजना के अंतर्गत 50 लाख तक ऋण एवं 50 प्रतिशत तक अनुदान शामिल है।
प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को रहना, खाना, ड्रेस, कॉपी एवं पेन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा मान्य प्रमाण पत्र के साथ अनुभवी एवं प्रशिक्षित संकाय द्वारा प्रदान किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण के लिए यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), विकास भवन, पुलिस लाइन रोड, गौशाला के बगल, गाजीपुर उपस्थित है l जिन पुरुष या महिलाओं को नामांकन करवाना है ,वे अभ्यर्थी _ आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र एवं पता प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यहां एक सीमित ही सीटों के कारण इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र संपर्क करें।तथा अधिक जानकारी के लिए मुकेश श्रीवास्तव ( संकाय) से मोबाइल : 7007229559 पर संपर्क कर सकते हैं l
