वाराणसी
नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ होंगे चार प्रस्तावक, अमित शाह ने लगाई थी इनके नाम पर मुहर
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी पारी के लिए मंगलवार को कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करेंगे। नामांकन करने से पूर्व वह बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन कर उनसे जीत का आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा बात करें नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ कितने प्रस्तावक होंगे ? तो सोमवार के दिन इस पर भी अंतिम मुहर लग गई। कुल मिलाकर चार प्रस्तावकों के नाम तय हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी के इन चार प्रस्तावकों के जरिए जातिगत समीकरणों को भी साधन में सफल होगी। इन प्रस्तावकों में एक ब्राह्मण, दो ओबीसी और एक दलित वर्ग से हैं। जानकारी के मुताबिक, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से, ओबीसी वर्ग से बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा व दलित समाज से संजय सोनकर का नाम तय किया गया है। इस समीकरण से भाजपा ने वाराणसी लोकसभा का जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है।
पिछले 15 दिनों से मोदी के प्रस्तावक को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। इसके लिए पहले 50 लोगों की सूची तैयार कर शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई थी, जिसमें 18 नाम तय हुए। उन नामों पर गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने चर्चा की थी। दोनों नेताओं ने जो चार नाम तय किया, उन नामों पर सोमवार को प्रधानमंत्री ने मुहर लगा दी।