मिर्ज़ापुर
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में ₹20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर। थाना कछवां पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामले में फरार चल रहे ₹20 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान सुनील सोनकर पुत्र पकौड़ी सोनकर निवासी मझवां कजरहिया, थाना कछवां, जनपद मीरजापुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है।पुलिस के अनुसार, 3 जून 2024 को आरोपी द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान अपहृता को बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी तब से फरार था। आज 13 जून 2025 को उप-निरीक्षक राणा प्रताप सिंह व टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पड़ेरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के खिलाफ IPC की धारा 363, 366, 376, 467, 468, 471 व ¾ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।