गाजीपुर
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नोनहरा पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। जनपद की नोनहरा थाना पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी करमचन्द कुमार पुत्र महिचन्द राम, निवासी ग्राम धर्माडीह, थाना नोनहरा, गाजीपुर का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है।
मुखबिर की सटीक सूचना पर उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव और उनकी टीम ने करमचन्द कुमार को शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना नोनहरा में मुकदमा अपराध संख्या 56/24, धारा 363, 366, 376 भादवि एवं 5J(2), 5L/6 पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Continue Reading