आजमगढ़
नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ (जयदेश)। वादिनी ने थाना रानी की सराय में तहरीर दी कि रविवार की शाम लगभग 5 बजे उसकी नाबालिग पुत्री जब घर से बाहर गई थी, तभी अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ पिक्चर पुत्र इन्द्रजीत उर्फ झुराली, निवासी मझगांवा, ने सुनसान रास्ते में उसके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर अभियुक्त ने उसका हाथ पकड़ लिया और दुपट्टा खींचते हुए छेड़खानी करने लगा।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो अभियुक्त ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना रानी की सराय में मु.अ.सं. 323/24 धारा 76/115(2)/352/351(2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
मंगलवार को उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ पिक्चर को मझगांवा पुलिया के पास से सुबह करीब 8:45 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई की गई।