गाजीपुर
नाबालिग लड़की को बहका-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहका-फुसलाकर घर से भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 15 वर्षीय बाल अपचारी प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को फतेहउल्लाहपुर तिराहे से पकड़ा, जहां से उसे किशोर न्याय बोर्ड गाजीपुर के समक्ष पेश किया गया और फिर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को एक नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को एक युवक बहका-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को बरामद किया और मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज किए। बयानों के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 201/2024, धारा 137(2), 87, 65 (1), बीएनएस और 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को फतेहउल्लाहपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गदाईपुर, बहरियाबाद का रहने वाला है। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, आरक्षी आशुतोष पासवान और जमील अंसारी शामिल थे।