वायरल
नाबालिग युवक-युवती घर से लापता

संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के थाना महुली अंतर्गत ग्राम सुकरौली पदमपति, पोस्ट पीडिया बाजार से एक नाबालिग युवक और नाबालिक लड़की के रहस्यमय तरीके से घर से लापता होने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, दोनों बीती रात से घर से गायब हैं। सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो दोनों के न मिलने पर चारों ओर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला।
घटना की जानकारी होते ही परिजन बेहद परेशान हैं और आसपास के इलाकों में लगातार तलाश कर रहे हैं। वहीं, गांव के लोगों में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं।
सूचना मिलते ही थाना महुली पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और टीम बनाकर खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस दोनों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। गांव में इस घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण और चिंताजनक बना हुआ है।