अपराध
नाबालिग के पॉक्सो केस में सुलह का दबाव, इंकार पर पिता की पिटाई
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में सुलह कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि सुलह से इनकार करने पर आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया।
घटना 25 नवंबर की रात करीब 10 बजे की है, जब पीड़िता के पिता एक शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में प्रशांत सिंह उर्फ भोलू और विशाल सिंह ने उनका रास्ता रोक लिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि प्रशांत सिंह पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपी है और वह सुलह का दबाव बना रहा था।
सुलह करने से इनकार करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उनकी पिटाई की। पिता के शोर मचाने पर स्थानीय निवासी कमलेश सिंह और फतेह बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने केराकत कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि प्रशांत सिंह और विशाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी।
