दुर्घटना
नानी के बाद नाती की मौत, परिवार में कोहराम

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह कोल्हुआ वीर बाबा तिराहे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नानी ऊषा देवी की मौत हो गई थी। शुक्रवार को हादसे में घायल नाती शिवांश (8 माह) की भी इलाज के दौरान सेवापुरी रेलवे फाटक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना ने परिजनों और क्षेत्रवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, तारापुर निवासी ऊषा देवी अपने नाती शिवांश और बेटे विशाल के साथ सेवापुरी से दवा लेकर लौट रही थीं। तभी बाराडीह कोल्हुआ वीर बाबा तिराहे पर एक अनियंत्रित कंटेनर उनकी बाइक से टकरा गया। इस घटना में ऊषा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांश सड़क पर गिर गया।
शिवांश की स्थिति गंभीर होने के कारण परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोपहर में नानी-नाती का एक साथ पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।