हेल्थ
‘नानक’ और ‘यथार्थ नर्सिंग कॉलेज’ के तत्वावधान में 14 जुलाई को सासाराम में आयोजित होगा निःशुल्क हेल्थ कैंप
दवाओं का मुफ्त में किया जाएगा वितरण
जैक्वार फाउंडेशन भी निभा रहा सहयोगात्मक भूमिका
रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली/सासाराम। ’नानक’ (नेटवर्क एंड अलायंस फॉर नॉन प्रॉफिट एक्टिविटीज एंड नॉलेज) और ‘यथार्थ नर्सिंग कॉलेज’ के तत्वावधान में तथा जैक्वार फाउंडेशन के सहयोग से 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक डॉ. राधिका रमन शिक्षा निकेतन मझुई, सासाराम, बिहार में ‘निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर’ का आयोजन किया गया है। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों के लिए भी विशेष सुविधा उपलब्ध है। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी निःशुल्क जांच और परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं व शंकाओं का निदान किया जाएगा
‘डॉ आर.डी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर’ व ‘यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट’ के डायरेक्टर डॉ धनंजय सिंह ने बताया कि, इस मेडिकल कैंप में आंख और दांत की जांच, स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ, नस रोग विशेषज्ञ, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. और लंबाई एवं वजन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का निःशुल्क इलाज के साथ-साथ परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा दवाओं का वितरण भी मुफ्त में किया जाएगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 6203347704 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, इस मेडिकल कैंप का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक कर सके और उनमें किसी भी प्रकार के रोगों के प्रति मन में व्याप्त शंकाओं का समाधान कर सकें। ऐसे आयोजन भविष्य में भी विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाएंगे।