वाराणसी
नशे में युवक ने किया हंगामा, पिलर पर चढ़े दरोगा को धक्का देकर गिराया
वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट के पास एक युवक ने बीती रात शराब के नशे में हंगामा कर दिया। शक्ति धाम आश्रम के गेट के पिलर पर चढ़कर वह जोर-जोर से चिल्लाने और गालियां देने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही भेलूपुर थाने से दरोगा मनोज सिंह राजपूत और एक सिपाही मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इस पर दरोगा ने सीढ़ी लगाकर खुद पिलर पर चढ़ना शुरू किया। तभी युवक ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे दरोगा करीब आठ फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और घायल हो गए।
इसके बाद युवक भी नीचे गिर गया और गेट से टकराने के कारण उसके शरीर पर चोटें आईं। पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने रस्सी से उसके हाथ बांधकर ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया।
भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक नशे में धुत था। उसकी पहचान हरियाणा के रोहतास निवासी अक्षदीप हुड्डा (32) के रूप में हुई है। फिलहाल उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
