वाराणसी
नशीला पेय पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना लगभग पंद्रह दिन पहले (एक पखवाड़ा पूर्व) भिखारीपुर गांव के पास स्थित ओयो रूम्स ड्रीम लाइट होमस्टे के एक कमरे में हुई थी। इस संबंध में मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की यह किशोरी, बेनीपुर निवासी करण नामक युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़ी थी। युवक ने खुद को उसका दूर का रिश्तेदार बताकर दोस्ती की। करीब एक पखवाड़े पहले, करण किशोरी को नेशनल हाईवे से सटे भिखारीपुर में स्थित ओयो रूम्स ड्रीम लाइट होमस्टे के कमरा नंबर 106 में ले गया, जहाँ उसने उसे नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया।
होश आने पर किशोरी ने विरोध किया और युवक को बताया कि उसने धोखे से गलत काम किया है। इस पर, युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और कुछ दिन बाद फिर से होटल चलने को कहा, लेकिन किशोरी ने मना कर दिया।
लोक-लाज के डर से किशोरी ने शुरू में इस घटना के बारे में अपने परिवार को नहीं बताया। एक दिन, किशोरी के मामा ने युवक से फोन पर बात करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछे जाने पर, किशोरी ने अपने साथ हुई पूरी आपबीती उन्हें बताई।
इसके बाद, किशोरी की मां आरोपी युवक के घर गईं और उसके पिता को पूरी बात बताई। युवक के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने शादी की कोई बात नहीं की है और वह मुंबई जा चुका है।
इस आधार पर, किशोरी की मां ने रविवार को मिर्जामुराद थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
सोमवार को मिर्जामुराद पुलिस ने इस मामले में ओयो होमस्टे के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने कमरा नंबर 106 में जाकर साक्ष्य संकलन किया। वहीं, ओयो के मालिक का कहना है कि लड़की ने फर्जी आईडी दी थी।
इस घटना के संबंध में एडीसीपी वैभव बांगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
