मुम्बई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक विज्ञापन में पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस की छवि को धूमिल किया है। हिंदू जनजागृति समिति ने इस मामले को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। संगठन का कहना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के विज्ञापन में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को जुए के लिए उकसाया है।
संगठन ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विज्ञापन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन का मानना है कि इस तरह के विज्ञापन से पुलिस की छवि खराब होती है और यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अपमान है।
पत्र में क्या लिखा है ?
संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि यह बहुत ही चिंताजनक है कि एक अभिनेता पुलिस की वर्दी का इस तरह से इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करती है और इस तरह के विज्ञापन से पुलिस की छवि खराब होती है। संगठन ने आशंका जताई है कि अगर इस तरह के विज्ञापनों पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में भी कई लोग पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
नवाजुद्दीन पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवादों में फंसे हैं। इससे पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके हैं। इस मामले में अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।