गाजीपुर
नवागत तहसीलदार ने संभाला पदभार

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। तहसीलदार राम जी का स्थानांतरण संत कबीर नगर हो जाने के चलते मोहम्मदाबाद के नवागत तहसीलदार के रूप में जौनपुर से स्थानांतरित होकर महेंद्र बहादुर ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। लंबे समय से राम जी की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ कार्य बहिष्कार किया था। वहीं नए तहसीलदार के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले महेंद्र बहादुर का सभी अधिवक्ताओं ने स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार लंबे समय से रुकी पत्रावलियों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने तहसील परिसर और कार्यालय का निरीक्षण किया तथा साफ शब्दों में कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर सेंट्रल बार के संरक्षक दयाशंकर दुबे, अध्यक्ष विमल कुमार, पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार राय, रितेश राय, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ शोनू राय, अशोक तिवारी, नामिका अधिवक्ता, पवन वर्मा, संजय राय, हर्ष कुमार राय, शिवदान तिवारी, रिपुशुदन राय, अवध बिहारी यादव, गोविंद नारायण सिन्हा, अंगद दुबे, रामविलास राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।