पूर्वांचल
नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने की मां शैलपुत्री की आराधना
चंदौली। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन जिले के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से मां आदि शक्ति की पूजा-अर्चना कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। नवरात्र के अवसर पर बाजारों में भी खासा उत्साह देखा गया, जहां फल, फूल, और पूजन सामग्री की अस्थायी और स्थायी दुकानों की भरमार रही। मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा।
गुरुवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ और पहले दिन भक्तों ने सुबह-सवेरे दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर जिले के विभिन्न देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में जाकर मां आदि शक्ति की पूजा की। इस दौरान मझवार रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मां काली और नौ दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, संतोषी माता मंदिर, मां सती मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी भक्तों की भीड़ जुटी रही। भक्तों ने मां को नारियल, चुनरी, फूल-माला आदि अर्पित कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
पूरे मंदिर परिसर में देवी के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार गश्त करती रही। नवरात्र के चलते बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिली।