गोरखपुर
नवरात्रि पर खजनी प्रशासन चौकस, एसडीएम-सीओ ने संभाली कमान

श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील
गोरखपुर। नवरात्रि पर्व के दौरान खजनी तहसील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आया। बुधवार की रात एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह व सीओ खजनी शिल्पा कुमारी ने क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसडीएम व सीओ ने सिकरिगंज, उनवल कस्बा, संग्रामपुर, खजनी कस्बा सहित विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पहुंचकर पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गा पंडालों, मंदिरों व मुख्य चौक-चौराहों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि नवरात्रि में भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना रहती है, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। वहीं सीओ शिल्पा कुमारी ने स्थानीय पुलिस को पैदल गश्त तेज करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने और आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।
इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया कि खजनी तहसील क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में नवरात्रि के कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराए जाएंगे। लगातार गश्त और अधिकारियों की सख्त निगरानी से खजनी क्षेत्र में नवरात्रि की रात पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित रही।