Connect with us

चन्दौली

नवप्रवेशी बच्चों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। नये शैक्षणिक सत्र 2025 के पहले दिन विद्यालयों में प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नई बाजार, सकलडीहा में छात्र सम्मान समारोह और प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को रंगोली, फूल-पत्तियों और गुब्बारों से सजाया गया। साथ ही, विद्यालय आने वाले बच्चों का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया।

पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
विद्यालय में पहुंचे नवप्रवेशी बच्चों को चंदन-रोली का टीका लगाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने बच्चों को चॉकलेट और माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं, शिक्षिका ज्योति भारद्वाज ने बच्चियों को चंदन टीका लगाकर शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के अन्य शिक्षकों धर्मराज प्रसाद, सतीश कुमार, सुरेश कुमार और मृत्युंजय ने पुष्प वर्षा कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय में स्वागत समारोह के दौरान बच्चों को विशेष रूप से हलवा एवं अन्य मिष्ठान का भी वितरण किया गया, जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

शिक्षकों ने किया नामांकन बढ़ाने का आह्वान
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अभिभावकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं ताकि सभी बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। शिक्षकों ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, मध्यान्ह भोजन, ड्रेस और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

Advertisement

विद्यालय के इस आयोजन से बच्चों और अभिभावकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। साथ ही, विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa