चन्दौली
नवनियुक्त एआरपी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक संपन्न

सकलडीहा (चंदौली)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चंदौली तथा लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (LLF) के संयुक्त तत्वावधान में नवनियुक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन डायट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर समस्त एआरपी को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि समस्त एआरपी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करेंगे। शिक्षकों, अभिभावकों के साथ ही संकुल एवं बीआरसी से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने कहा कि एआरपी अपने विकासखंड में सुपरविजन के दौरान शिक्षकों को अकादमिक सपोर्ट प्रदान करें।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम से संबंधित की-नोट स्पीच दी गई। डायट प्रवक्ता डॉ. रोशन कुमार सिंह द्वारा प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को प्रोत्साहित कर कार्य को बेहतर बनाने पर बल दिया गया। डॉ. बैजनाथ पांडेय द्वारा नवनियुक्त एआरपी को शुभकामनाएँ एवं प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यशाला में एसआरजी सुभाष यादव, जयप्रकाश यादव, अनीता कुमारी एवं एलएलएफ टीम ने संदर्भदाता की भूमिका का कुशल निर्वहन किया। कार्यशाला का उद्देश्य एआरपी को प्राप्त भूमिका एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें कक्षा अवलोकन, प्रभावी फीडबैक तथा भाषा व गणित के विशिष्ट शैक्षिक अभ्यासों से सुस्पष्ट रूप से परिचित कराना था। एलएलएफ के सहयोग से उन्हें सहयोगात्मक पर्यवेक्षण चेकलिस्ट तथा शिक्षण-अधिगम रणनीतियों की गहन समझ प्रदान की गई, जिससे वे क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षकों को मार्गदर्शन देने में सक्षम बन सकें।
कार्यशाला के माध्यम से एआरपी को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु सक्रिय एवं जिम्मेदार भूमिका निभाने के लिए आवश्यक दक्षताओं से सुसज्जित किया गया, जो उत्तर प्रदेश में सुदृढ़ एवं प्रभावी शैक्षिक परिदृश्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, अवधेश नारायण सिंह, राजेश चतुर्वेदी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता प्रवीण कुमार राय, संतोष गुप्ता, डॉ. मंजु कुमारी, लिली श्रीवास्तव एवं एलएलएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक बिमलेश कुमार तथा जिला अकादमिक समन्वयक (DAC) नीरज कुमार पाण्डेय सहित जनपद एवं ब्लॉक स्तर की समस्त अकादमिक टीम की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।