Uncategorized
नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी
मिर्जापुर। बाल विकास विभाग की ओर से नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में चार विकास खंडों से कुल 105 कार्यकत्रियों ने भाग लिया। जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास शुक्ल ने दी।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के विवेक कुमार पाठक ने नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी की भूमिका, निपुण भारत लक्ष्य, कहानी सुनाने की विधि, संसाधनों का उपयोग और स्कूल रेडिनेस से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
वहीं, यूनिसेफ की मंडल समन्वयक माध्वी द्विवेदी ने ग्रोथ मॉनिटरिंग का महत्व, उपकरणों का प्रयोग, पोषण से जुड़ी जानकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारियों के बारे में बताया।प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नगर विकास खंड की बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रप्रभा देवी ने बाल विकास विभाग की प्रमुख सेवाओं, उद्देश्यों और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
