अपराध
नर्स की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
बांसडीह (बलिया)। सीएचसी रेवती में तैनात एक स्टाफ नर्स की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। पिंडहरा ग्राम सभा के निवासी सुधा देवी की प्रसव के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजनों में हंगामा मच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्स मंजू सिंह की लापरवाही के कारण यह घटना घटी।
पिंडहरा गांव की गर्भवती महिला सुधा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद आशा बहू मीना देवी के जरिए रेवती सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स मंजू सिंह के घर लाया गया था। यहां एक सामान्य प्रसव कराने के लिए 20 हजार रुपये में बात तय हुई थी, जिसमें आठ हजार रुपये ऑनलाइन और चार हजार रुपये नकद दिए गए थे।
प्रसव के दौरान महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया और कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।परिजनों ने इस घटना पर हंगामा शुरू किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
महिला के परिवार के सदस्य राम ईश्वर साहनी ने इसके बाद आशा बहू, नर्स और उसके पति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।स्थानीय लोगों के अनुसार, नर्स मंजू सिंह पिछले पांच सालों से अपने घर पर प्रसव कराती रही है।
पहले वह बांसडीह में किराये के मकान में यह काम करती थी लेकिन अब दो साल से अपने घर पर प्रसव कर रही थी। इसके अलावा नर्स का अच्छा तालमेल आशा बहुओं के साथ था जिससे वह कमीशन के लालच में प्रसूताओं को अपने घर तक लाती थी।
सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने मामले की जांच के लिए नर्स के घर पर जाने की कोशिश की लेकिन वहां ताला बंद मिला। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच एडिशनल सीएमओ को सौंप दी गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।