Connect with us

वाराणसी

नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल का सड़ा-गला शव बरामद, हत्या की आशंका

Published

on

वाराणसी। हरहुआ क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल का शव उनके किराये के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव की स्थिति बेहद खराब थी। चारों ओर खून फैला था और शरीर से तेज दुर्गंध आ रही थी। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जतायी जा रही है।

घटना की जानकारी तब हुई जब घर में फैली दुर्गंध के चलते मकान मालिक अनिल कुमार साव ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की जो भीतर से खुला हुआ था। अंदर का नजारा देख मकान मालिक सन्न रह गया और तुरंत हरहुआ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर 36 वर्षीय विष्णु कुरुप का शव बरामद किया।

कमरे में खून और बिखरा सामान, लाइट बंद—पंखा चालू
मकान मालिक के अनुसार, विष्णु को आखिरी बार सोमवार रात देखा गया था। उसके बाद से न तो कॉलेज गये और न ही किसी से संपर्क किया। मंगलवार की रात छात्राओं को कमरे से बदबू महसूस हुई, जिसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक को दी। दरवाजा खुला मिला, लाइट बंद थी लेकिन पंखा चल रहा था। कमरे में खून के धब्बे और बिखरा सामान पड़ा था।

Advertisement

केरल निवासी थे मृतक, अकेले रहते थे किराये के मकान में
विष्णु कुरुप केरल के अलप्पुझा जिले के चारुमुड, थमराकुलम के निवासी थे। उन्होंने पिछले वर्ष ही हरहुआ स्थित इस कॉलेज में उप-प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाला था। 1 जनवरी से ही अनिल कुमार साव के मकान में अकेले रह रहे थे। मकान मालिक ने बताया कि वे कभी-कभी शराब का सेवन करते थे।

फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार सुबह करीब 11 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे में मिले दही के डिब्बे और अन्य सामग्रियों के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के असली कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

परिजन को दी गई सूचना, कॉलेज परिसर में फैली सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन और स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि विष्णु कुरुप की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, जो केरल से वाराणसी पहुंचने वाले हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa