अपराध
नरगिस फाखरी की बहन आलिया गिरफ्तार, पूर्व प्रेमी और उसकी प्रेमिका की हत्या का आरोप
जैकब्स की मां का बयान – “आलिया रिजेक्शन स्वीकार नहीं कर पा रही थी”
न्यूयॉर्क। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को उनके पूर्व प्रेमी और उनकी महिला मित्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके की है, जहां 43 वर्षीय आलिया पर आरोप है कि उन्होंने एक गैराज में आग लगाई, जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई।
मारे गए लोगों की पहचान एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया “स्टार” एटिएन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना जानबूझकर आग लगाने के कारण हुई। आलिया को इस मामले में तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया ने क्वींस के एक दो-मंजिला गैराज में आग लगाई, जहां उनके पूर्व प्रेमी एडवर्ड और उसकी प्रेमिका अनास्तासिया मौजूद थे। दोनों की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
आलिया पर हत्या, आगजनी और आपराधिक लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अदालत में हुई सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत नहीं दी गई। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है। वहीं, नरगिस फाखरी ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जैकब्स की मां का बयान: “आलिया रिजेक्शन स्वीकार नहीं कर पा रही थी”
न्यूयॉर्क: पूर्व प्रेमी और उनकी महिला मित्र की हत्या के मामले में गिरफ्तार आलिया फाखरी को लेकर मृतक एडवर्ड जैकब्स की मां ने बड़ा बयान दिया है। जैकब्स की मां, जेनेट ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में बताया कि उनका बेटा करीब एक साल पहले आलिया से रिश्ता खत्म कर चुका था। उन्होंने कहा, “जैकब्स ने आलिया से साफ कह दिया था कि वह उससे तंग आ चुका है और उसे अकेला छोड़ दे। पिछले एक साल से वह उसे अपने जीवन से दूर रहने की बात कह रहा था, लेकिन आलिया इसे स्वीकार नहीं कर पा रही थी।”
तीन बच्चों को पीछे छोड़ गए जैकब्स
जेनेट ने बताया कि एडवर्ड जैकब्स अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। इनमें 11 साल के दो जुड़वां बेटे और 9 साल का एक लड़का शामिल है। जैकब्स की मां ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट चुका है।
नरगिस की मां ने बेटी का किया बचाव
दूसरी ओर, नरगिस और आलिया फाखरी की मां ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है। न्यूयॉर्क डेली न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी किसी की हत्या कर सकती है। वह एक दयालु इंसान है, जो हमेशा दूसरों का ख्याल रखती है।”
आलिया ने खुद को बताया निर्दोष
जेल रिकॉर्ड के अनुसार, आलिया फाखरी को रिकर्स आइलैंड स्थित रोज एम. सिंगर सेंटर में रखा गया है। उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। हालांकि, आलिया ने अदालत में सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है।