गोरखपुर
नरकटहा मौजा में रात के अंधेरे में मिट्टी चोरी जारी, प्रशासन की चुप्पी से खनन माफिया बेखौफ

गोरखपुर। खानीपुर क्षेत्र के नरकटहा मौजा में अवैध खनन का खेल खुलेआम चल रहा है। रात के अंधेरे में खनन माफिया जेसीबी मशीनों से मिट्टी की चोरी कर रहे हैं। यह मिट्टी चोरी किसी सुनसान खेत से नहीं, बल्कि आवासीय प्लाटों की जमीन से हो रही है, जिससे पूरी कॉलोनी में गड्ढे बनते जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, हथियारों से लैस माफिया रात में जेसीबी मशीनों की लाइट बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। कभी-कभार तेज रोशनी की झलक पड़ने पर ग्रामीण दहशत में घरों में दुबक जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह सब कुछ रात की ड्यूटी में तैनात कर्मियों की आंखों के सामने होता है, जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा खेल प्रशासन और खनन माफियाओं की मिलीभगत से चल रहा है।
नरकटहा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अवैध खनन से न सिर्फ जमीन खोखली हो रही है, बल्कि आसपास की बस्तियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। वहीं, बीते दिनों टीईटी अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की हत्या की घटना के बाद से लोग पहले से ही भयभीत हैं। इस कारण रात में कोई बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है और खनन माफिया इसी डर का फायदा उठाकर अपनी करतूतें जारी रखे हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी चोरी का यह नेटवर्क बेहद संगठित है और इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद सिर्फ दिखावे की निगरानी और औपचारिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पहुंचने के बजाय अधिकारी फाइलों में खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।
जनता का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द सख्त कदम नहीं उठाए तो यह अवैध खनन न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरा बनेगा, बल्कि बस्ती की जमीनें भी रहने लायक नहीं बचेंगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए ताकि खनन माफियाओं पर नकेल कसी जा सके।