चन्दौली
नये मण्डल अध्यक्षों की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

चंदौली। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा और नन्द गोपाल राजभर ने बुधवार की शाम गाजीपुर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान डॉ. पाण्डेय ने दोनों मण्डल अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। हालांकि, आवास पर भीड़ अधिक होने के कारण ज्यादा समय नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने संगठन के कार्यों में निरंतरता और मजबूती पर ध्यान देने का आग्रह किया।
गाजीपुर से लौटने के बाद मण्डल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे और पार्टी हाईकमान द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, जयश्याम त्रिपाठी और पूर्व मण्डल अध्यक्ष संकठा राजभर भी उपस्थित थे।
Continue Reading