Connect with us

वाराणसी

नमो घाट पर एआई आधारित सुरक्षा व्यवस्था होगी लागू

Published

on

वाराणसी। नमो घाट को सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिहाज से और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए एआई आधारित फुटफॉल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस इसके लिए आईआईटी बीएचयू के टेक्नोकेट्स से सहयोग लेगी। घाट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में नए पीटीजेड कैमरे, हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और ड्रोन की तैनाती की तैयारी भी चल रही है।

इसी सिलसिले में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने नमो घाट (Namo Ghat) पर सुरक्षा व्यवस्था, पैदल गश्त और तकनीकी साधनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नमो घाट, दशाश्वमेध सहित अधिक भीड़ वाले घाटों व इलाकों में नियमित ड्रोन पेट्रोलिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए। मोबाइल-आधारित सर्विलांस एप के जरिए ड्रोन फुटेज की लाइव मॉनिटरिंग सभी बीट व पेट्रोलिंग कर्मी करेंगे। गश्त को जियो-टैग्ड किया जाएगा ताकि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की रियल-टाइम सूचना दर्ज हो सके।

अपर पुलिस आयुक्त ने घाट की परिधि, खुले हिस्सों और संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा का भी निरीक्षण किया। साथ ही आसपास मौजूद ठेले, खोमचे, छोटी दुकानों व अस्थायी स्टॉल संचालित करने वालों के सत्यापन के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गों, घाटों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 100 प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित किया जाए। किसी भी कैमरे के खराब होने पर 24 घंटे के भीतर मरम्मत की जाए और सभी कैमरों की लाइव फीड आईसीसीसी से जोड़ दी जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page