Connect with us

वाराणसी

” नमामि गंगे ने मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान “

Published

on

” जागरूकता कर की गंगा संरक्षण की अपील “

मणिकर्णिका घाट के गंगा तट पर शनिवार को नमामि गंगे टीम ने मां गंगा की सफाई के लिए जन जागरण अभियान चलाया । इस दौरान श्रमदान भी किया गया । स्वच्छता संकल्प के पश्चात गंगा किनारे की सफाई की गई । मणिकार्णिका तीर्थ स्थित मिट्टी से भरे हुए चक्र पुष्कर्णी कुंड पर पड़ी गंदगी की सफाई की । मणिकर्णिका घाट व रत्नेश्वर महादेव के आसपास गंगा की तलहटी में इधर-उधर बिखरा कूड़ा कचरा समेटकर उसे कूड़ेदान तक पहुंचाया। श्रमदान के दौरान लोग जोश में घोष कर रहे थे कि ‘आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं ।’ अभियान का नेतृत्व करते हुए संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों से गंदगी न करने की अपील की । गंगा के लिए संकट बन चुके पॉलीथिन से होने वाली हानियों को समझाया । कहा कि हमें मां गंगा के साथ परिवार की तरह ही व्यवहार करना चाहिए । गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश हम जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि जागरूकता ही सफलता की ओर उठने वाला पहला कदम होता है ।
आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, पुष्पलता वर्मा, कृपाशंकर द्विवेदी, जटाशंकर द्विवेदी, शीतला पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page