मिर्ज़ापुर
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने स्वच्छता जन संवाद में बच्चों को किया जागरूक
मिर्जापुर। जनपद के कंतित वार्ड स्थित रामचंद्र मिश्र इंटर स्कूल में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घरों से करनी चाहिए और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने सभी को यह शपथ दिलाई कि न तो हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे, जिससे मिर्जापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
कार्यक्रम में बेसिक्स टीम ने बच्चों को कूड़े के सेग्रीगेशन (सही तरीके से कचरे को अलग करने) की जानकारी दी और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, टीम ने स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ से भी फीडबैक लिया।
इस अवसर पर सभादपुत्र राजकुमार दुबे, सभासद पुत्र रमन सिंह, प्रधानाचार्य राम सिंह, डीपीएम संजय सिंह, सुनील कुमार दुबे, प्रदुम कुमार उपाध्याय, आशिफ खान, सतीश सिंह और स्वच्छ भारत मिशन की टीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।