मिर्ज़ापुर
नन्हें सितारों ने किया अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन
डैफोडिल्स स्कूल में कविता और कहानी प्रतियोगिता संपन्न
मिर्जापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में आयोजित इंग्लिश और हिंदी राइम्स व स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में काव्यात्मक कौशल और कहानी कहने की अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अबेकस, आर्केस्ट्रा और नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सदस्य अंशी बरनवाल, अपूर्वा श्रीवास्तव, जागृति खेतान और अनुश्री अग्रवाल ने बच्चों के आत्मविश्वास, वेशभूषा और भाव-भंगिमा की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रस्तुतियां अत्यंत प्रभावशाली थीं।


विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्पिता मुखर्जी और उप प्रधानाचार्या रिया भूटानी ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा 6 की छात्रा धृति जायसवाल और कक्षा 7 की छात्रा प्रिषा पांडे ने शिक्षिका नम्रता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया।


विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डैफोडिल्स स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखता है और उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रस्तुति की दिल से सराहना की, जिससे यह प्रतियोगिता सभी के लिए यादगार बन गई।
