वाराणसी
नदी किनारे शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भंदहा कला गांव के पास गंगा नदी में रविवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली, तो युवक की जेब से एक पहचान पत्र बरामद हुआ। इसके आधार पर मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई। बताया गया कि मोहम्मद आसिफ सिगरा थाना क्षेत्र के लहंगपुरा (सोनिया) इलाके का रहने वाला था।
परिजनों के मुताबिक, मोहम्मद आसिफ 14 जनवरी को काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः 19 जनवरी को सिगरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
मौके पर मौजूद चौबेपुर पुलिस ने तत्काल सिगरा थाने से संपर्क कर परिजनों को शव मिलने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
फिलहाल युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या, दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। सिगरा और चौबेपुर पुलिस आपसी समन्वय के साथ पूरे मामले की गहराई से छानबीन में जुटी हुई है।
