मिर्ज़ापुर
नगवां ब्लॉक में किशोर स्वास्थ्य जागरूकता के लिये अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण

मिर्जापुर। स्वास्थ्य विभाग और सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलेपमेंट (सीकेडी) की टीम ने शनिवार को नगवां ब्लॉक के सभी अपर प्राइमरी और कंपोजिट स्कूलों के एक-एक अध्यापक को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीकेडी टीम के जिला समन्वयक ने अध्यापकों को एनीमिया, पोषण, माहवारी स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, लिंग आधारित हिंसा, मादक पदार्थों का सेवन, और यौन व प्रजनन स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया। अध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे माह में निर्धारित विषयों पर सप्ताह में कम से कम एक बार बच्चों के लिए सत्र आयोजित करें, जिससे बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।
इसके साथ ही हर सोमवार स्कूलों में आयरन की गोली खिलाने और उसकी रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक बनाना और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अंजना सिंह, शिक्षा विभाग के एआरपी विनोद मिश्रा, सीकेडी टीम की ब्लॉक समन्वयक सुषमा और नगवां ब्लॉक के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।