Connect with us

पूर्वांचल

नगर पंचायत जरवल की स्थिति तनावपूर्ण फिर भी नियंत्रण में, ईओ के बिगड़े बोल

Published

on

खबर बहराइच से है जहां नगर पंचायत जरवल के हालात ठीक नहीं है फिर भी नियंत्रण में जरूर है। यहां के हाईटेक ड्रामें से कस्बे की जनता के जनहित के कार्य तो प्रभावित हो ही रहे हैं । रही बात जनता से चुने हुए सम्मानित सभासदों का तो उनके द्वारा मांगी गई किसी भी सूचना को ईओ खुशबू यादव कहती है कि, “जो भी सूचना चाहिए RTI द्वारा मांग लो मिल जायेगी। आयोग के रहमोकरम से नौकरी मिली है। पांच महीने यहां आए हुआ है जो भी जांच करवानी हो करवा लो। गलत कार्य न करुंगी न ही कराने दूंगी और एक बात सुन लो कल से इस कार्यालय पर न तो फालतू यहां कोई दिखाई देगा, चाहे चेयरमैन हो या सभासद हो”।

यह सब नजारा भी जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो के सामने ही घटित हुआ जिससे माहौल काफी गरमा गया, जिसमें ईओ खुशबू यादव को जरवल चौकी के दरोगा दीवान असलम खान को तो बुलाना ही पड़ा जिससे उग्र होकर चेयर मैन तस्लीम बानो ही नहीं 13 हो सभासद भी लामबद्ध होकर ईओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन देने के मूड में आ गए।

सूत्रों की माने तो अग्रवाल वार्ड के एक सभासद पवन श्रीवास्तव लिखित तौर पर दो माह पूर्व बोर्ड गठन से लेकर अब तक के हुए आय-व्यय का ब्योरा मांग रहे थे जिसको ईओ देना नहीं चाहती थी। उसी लिए चेयरमैन समेत बोर्ड के सारे सभासद इकट्ठा हुए थे। जिस पर ईओ खुशबू यादव के बीच चेयरमैन तस्लीम बानो व सभासदों के बीच वाक युद्ध देर शाम तक चला। इस प्रकरण को लेकर ईओ खुशबू यादव से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन नहीं उठा। चेयरमैन ने कहा ये सब ठीक नहीं हो रहा है । ईओ की कार्यशौली लोगों के प्रति ठीक नहीं है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात करुंगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page