वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा खोजवाँ क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में अवैध रूप से रैम्प बना कर मार्ग /जल निकासी अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच गली के मार्ग में अवैध रूप से बनाए हुए 04 रैम्प ध्वस्त करवा दिया गया l लंका स्थित V2 माल से प्राप्त शिकायत (माल के सामने वेंडरों द्वारा अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कुछ को जुर्माना किया गया वहीँ प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 05 kg प्लास्टिक थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि रू. 15,100, अतिक्रमण – रू. 2,700, प्लास्टिक – रू. 12,400 वसूला गया|
