वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया गया| समाचार पत्र के रिपोर्ट के आधार पर कैंट स्थित बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड से अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों का सामान जब्त करते हुए बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शिकयात के आधार मरी माता के पास तेलियाबाग स्थित सड़क की पटरी पर टायर रखकर मार्ग अवरुद्ध करने के संबंध में कार्यवाही करते हुए दुकानदार का सभी प्रकार के टायर को ज़ब्त करते हुए पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आई.जी.आर.एस, शिकायत मलदहिया स्थित टेंट संचालित करने वाले दुकानदार का पटरी पर टेबल और अन्य सामान रखकर अतिक्रमण करने के संबंध में पर कार्यवाही करते हुए दुकानदार का सामान ज़ब्त करते हुए पटरी और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आई.जी.आर.एस. से प्राप्त शिकायत लोहटिया स्थित आज तक प्रेस के समीप गली में दुकान का सामान गली में रखकर अतिक्रमण करने के संबंध में कार्यवाही करते हुए दुकानदार का आंशिक सामान जब्त करते हुए स्वयं से हटाने के लिए 2 दिन का समय दिया गया। शिकायत दसास्वमेध पुलिस चौकी के पीछे की गली में झोपडी बना कर अतिक्रमण के सम्बंध में कार्यवाही करते हुए, ए.सी.पी. दसास्वमेध से समंजस्य स्थपित करते हुए सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौधरी और आशुतोष त्रिपाठी की उपस्थिती में अतिक्रमण कर्ता को 13 मई तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई। कुल जुर्माना राशि रु3,100/- वसूला गया।
