वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त शिकायत पत्र विश्वविद्यालय परिसर /चारदीवारी के साथ अवैध रूप से अतिक्रमण और वेंडिंग कर मादक पदार्थों की बिक्री किए जाने के सम्बंध में तथा विश्वविद्यालय आवास के चारदीवारी के साथ अवैध रूप से गुमटी लगाए जाने के सम्बंध में को निस्तारित करते हुए हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव, पुलिस उप निरीक्षक चंद्र कांत यादव, पुलिस QRT यातायात पुलिस उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह तथा उनकी टीम के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर के चारों तरफ़ सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
पूरे इलाके में अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर निर्धारित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
वेंडिंग जोन में जितने भी वेंडर मौजूद थे और आसपास के सभी दुकानदारों/वेंडरों में नशीला पदार्थ गुटखा, तंबाकू सिगरेट बेचने वालों को हटवा दिया गया।
ट्रांसपोर्टरों द्वारा मुख्य मार्ग पर अत्याधिक सामान रख अवैध रूप अतिक्रमण किया हुआ था जो कि सूचना देने के बाद भी नहीं हटाया गया था अतः मार्ग ओर अतिक्रमण कर रखा हुआ सारा अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l
पूरे मार्ग पर अवैध रूप से वाहन खड़े किए जाते हैं जिसके कारण पूरे इलाके में गंदगी रहती है और सफ़ाई व्यवस्था भी प्रभावित होता है अतः यातायात पुलिस ने 25 गाडियों का चालान किया।
उपरोक्त अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया गया और लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित/लावारिस हालत में रखा हुआ सामान ज़ब्त किया गया l
2.पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह के नेतृत्व में चंदुआ सट्टी, लोको कॉलोनी तिराहा,अवलेशपुर,रामनगर और पहड़िया क्षेत्रों में मांस और मछली की अवैध रूप से लगाए गए कुछ गुमटीयों को हटवाया गया और बाकी सभी दुकानों/बाजारों को हरे पर्दे से ढकवा दिया गया l
अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर गोदौलिया, होटल ब्रॉडवे, और मैदागिन पर यातायात पुलिस से समंवय स्थापित कर सम्बंधित टी.आई. के साथ पुषकर मेले के मद्धेनजर हस्तचलित रिक्शों को रोका गया।
कुल जुर्माना राशि 2,800 रू. वसूला गयाl
