वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान
वाराणसी: जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम, हेड कांस्टेबल शकील अहमद तथा पुलिस QRT के सहयोग से नदेसर स्थित होटल ताज से वरुणा पुल होते हुए सर्किट हाउस, भोजूबीर तिराहा, संत अतुलानंद विद्यालय से बाइ पास होते हुए हरहुआ, रिंग रोड से चांद मारी स्थित हस्त कला संकुल होते हुए भोजूबीर तिराहा और वापस चांदमारी से हरहुआ तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-
- पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
- मार्ग में जितने भी तिरपाल / पन्नी बांधे हुए थे सभी को खुलवा दिया गया l
- सड़क और पटरी पर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
- भोजूबीर सब्जी मंडी को व्यवस्थित कर पटरी खाली करवाया गया l
- रिंग रोड पर बेतरतीब गुमटी, काउन्टर, झुग्गियाँ लगाए हुए थे सभी को हटवा कर इलाक़ा खाली करवाया गया l
- पूरे अभियान के दौरान लावारिस हालत में सड़क किनारे रखा हुआ 02 गाड़ी सामान ज़ब्त किया गयाl
प्रवर्तन दल द्वारा चलाए गये कुछ अन्य अभियान निम्नलिखित हैं: – - प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव के साथ प्रवर्तन दल द्वारा सगरा तालाब से अतिक्रमण हटाने हेतु कारवाई शुरू किया गया लेकिन स्थानीय नागरिकों द्वारा पुरजोर विरोध के कारण तालाब से अतिक्रमण हटाने का कार्य संपन्न नहीं हो सका l
- प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए अस्सी घाट पर अवैध रूप से रखे हुए तमाम गुमटी और काउन्टर हटवा कर इलाक़ा खाली करवाया गया वहीँ लावारिस हालत में रखे हुए काउन्टर, टेबल, बेंच 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गयाl
Continue Reading
