वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी।अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में, जोनल अधिकारी वरुणापार जोन प्रमिता सिंह और नायब तहसीलदार सारनाथ शालिनी सिंह की उपस्थिती में, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य और टीम, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवस्तव और टीम, उप निरीक्षक अखिलेश वर्मा तथा पुलिस चौकी प्रभारी सारनाथ व पुलिस बल के सहयोग से हवेलीया तिराहे से रंगोली गार्डन होते हुए सारनाथ म्यूजियम तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम प्रकार के स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर मार्ग और पटरी खाली करवाया गया। दूसरा अभियान, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ मिल कर, कर अधीक्षक वरुणा पार जोन मुन्ना लाल के उपस्थिति में यातायात उप निरीक्षक महंगु प्रसाद तथा चेत गंज पुलिस चौकी के फैंटम दस्ते के सहयोग से आंध्रा पुल से तेलीया बाग होते हुए संस्कृत संपूर्णानन्द चौराहा और वापस आंध्रा पुल तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए क्षेत्र में में अवैध रूप से लगाए गए टिन शेड, सभी प्रकार के एक्स्टेन्शन हटवा दिया गया साथ ही सड़क और पटरी पर किए गए तमाम प्रकार का अतिक्रमण हटवा काट मार्ग खाली करवाया गया l साथ ही जुर्माना भी किया गया। अभियान के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं: –
भी अवैध वेंडरों को मार्ग से हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही लावारिस हालत में रखे हुए हुए ठेले और काउन्टर ज़ब्त कर लिया गया l लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त भी कर लिया गया l
स्थाई /अस्थाई अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते जुर्माना किया गया।
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान सड़क पर बेकार खंभे गड़े हुए थे जिनके आड़ में अतिक्रमण किया जा रहा था उक्त के दृष्टिगत सभी खम्भे निकलवा कर ज़ब्त कर लिया गया l
आज के कुछ अन्य अभियान निम्नलिखित हैं: –
गोला दीनानाथ क्षेत्र से प्राप्त शिकायत “स्थानीय दुकानदारों द्वारा गली में सामान/ बेंच रख कर अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में”, को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए गली से सारा अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह फार्मासिस्ट अमरनाथ द्विवेदी एवं चौकी इनचार्ज नगवा सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार व उनकी टीम के सहयोग से अवैध पशु पालन / डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए सामने घाट महेशपुर कॉलोनी से 5 भैंस 9 गाय जप्त कर कांजी हाउस भेजा गया l
जे ई वरुणपार जोन के. के. गुप्ता एवं टेक्स सुपरिटेंडेंट चंद्रशेखर के उपस्थिति में संत अतुलानंद विद्यालय से भोजूबीर तिराहे तक अवैध / बेतरतीब ढंग से बिछाये गए केबल कटिंग किया गया l
कुल जुर्माना राशि 17,200 रू. वसूला गया l