वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी : अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश से जोनल अधिकारी दसास्वमेध ज़ोन संजय तिवारी के नेतृत्व में,नायब तहसील दार महेश प्रताप सिंह की उपस्थित में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य पुलिस थाना प्रभारी चेतगंज पुलिस चौकी प्रभारी चेतगंज मति सुमन यातायात पुलिस उपनिरीक्षक देवा नंद बरनवाल, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस QRT तथा चेतगंज पुलिस के सहयोग से लहूराबीर से दालमंडी चौराहेस तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं: –
दुकानदारों द्वारा किए गए तमाम स्थाई (चबूतरा, दीवार, ग्रिल इत्यादि ) /अस्थाई अतिक्रमण (टिन शेड, तिरपाल, लोहे की जाली, काउन्टर, गुमटी, झुग्गी इत्यादि ) हटवा कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया।
उपरोक्त अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का कुछ अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया। अतिक्रमण 24 घंटे में स्वयम से हटाने के लिये अतिक्रमण कर्ताओं को जुर्माना किया गया।
जे.ई. श्रवण कुमार द्वारा प्राप्त सूचना (लखरांव पोखरे की भूमि से मलबा हटाने में स्थानीय द्वारा अवरोध के सम्बंध में ) के आधार पर मौके पर पहुंच जेई सरवन कुमार तथा स्थानीय लेखपाल के सामने विरोध कर्ता को सख्त हिदायत नमस्ते देते हुए उन्हीं के आग्रह पर 02 दिनों का समय दिया गया ताकि मलबा स्वत: हटा सकें l
लोहता भिटारी स्थित कैलाश पुरी कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (मिट्टी मलबा गिरा कर कॉलोनी के मार्ग को अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच भवन निर्माण कर्ता को सख्त हिदायत दिया गया कि वे मार्ग को तत्काल दुरुस्त करवा कर चलने लायक बनाए ताकि कॉलोनी के अन्य नागरिकों को दिक्कत ना हो I
जोनल अधिकारी दसास्वमेध ज़ोन, संजय तिवारी के निर्देशन में कबीर मठ इलाके में क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए रू 50,843/-. गृह कर वसूल किया गया l
जोनल अधिकारी आदमपुर ज़ोन, राजेश अगरवाल के निर्देशन में कर निरीक्षक दिलशाद के साथ मिलकर पिली कोठी और प्रहद घाट क्षेत्रों में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए रू. 30,000/-. गृह कर वसूल किया गया l
कुल जुर्माना राशी रु. 21,400/- वसूला गया|