वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान , वसूला जुर्माना
वाराणसी : नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से ठेला लगा कर और ऑटो पार्क कर के मार्ग अवरुद्ध करने और सफ़ाई कार्य में बाधक बन रहे सभी ठेला और ऑटो को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया ताकि आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे और सफ़ाई कार्य भी नियमित रूप से करवाया जा सके l
अधिशासी अभियंता लोकेश जैन द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए अवर अभियंता सुख पाल के उपस्थिति में शिव पुर कोट क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने में बाधक बन रहे भवन स्वामी को सख्त हिदायत देते हुए कार्य आरंभ करवा दिया गया साथ ही शिव पुर बाइ पास पर वेंडरों को मार्ग से हटवा कर व्यवस्थित करवाया गया l
शिव पुर इलाके के कठौतिया क्षेत्र से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच जाँच करने से पता चला कि शिकायत जल कल विभाग से संबंधित है अतः जनरल मैनेजर जल कल को उपरोक्त शिकायत के सन्दर्भ में सूचित कर दिया गया है l
पंचकोशी चौराहे से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए चौराहे पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखी हुई गुमटी ज़ब्त कर लिया गया और बगल में ही झुग्गी और जर्जर गुमटी को ध्वस्त कर के इलाक़ा खाली करवाया गया l
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए पुलिस लाइन तिराहे से अर्दली बाजार होते हुए संत अतुलानंद विद्यालय तक घोषणा कर सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया कि दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण ना करें और अगर किया गया है तो स्वत: हटा लें अन्यथा विधिक कारवाई करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त करवाते हुए सामान ज़ब्त कर लिया जाएगा l
कोदई चौकी स्थित गली से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए काउन्टर मालिक को 01 दिन का समय दिया ताकि काउन्टर को गली से हटवा कर मार्ग खाली कर सकें l
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के उपस्थिति में नई सड़क क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों से 3,25,000 रू. गृह कर वसूल किया गया साथ ही 04 दुकानों को सील कर दिया गया l
प्रहलाद घाट क्षेत्र से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए पूरे इलाके में घोषणा करते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया वहीँ प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
कुल जुर्माना राशि 26,700 रू. वसूला गया l
