अपराध
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से नगवाँ क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में अवैध रूप से स्थाई चबूतरा बनाए जाने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच निर्माणाधीन चबूतरे को ध्वस्त करवा दिया गया l
रविदास घाट से रविदास पार्क तक मार्ग में बल्ली गाड़ कर और पटिया रख कर अतिक्रमण किया हुआ था जिसके करना आवागमन प्रभावित हो रहा था अतः उक्त के दृष्टिगत बल्ली हटवा कर सभी पटिया, चबूतरे ध्वस्त करवा दिया गया l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए ट्रामा सेंटर से सीर गोवर्धन संत रविदास मंदिर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही 01 गाड़ी से अधिक अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया, मार्ग में जितनी भी झुग्गियाँ बनाई गई थी उन्हें आज शाम तक हटाने के लिए घोषणा कर समय दिया गया l
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के का अनुपालन करते हुए चेतमणि चौराहा से आवास विकास भवन तक अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का नई सड़क से कोदई चौकी मार्ग पर ट्रांसफार्मर के नीचे से सभी ठेले और काउन्टर हटवा कर पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवा कर बिजली विभाग के क्षेत्रीय SDO के सुपुर्द कर दिया गया l
कुल जुर्माना राशि 1,600 रू. वसूला गया |
