वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, ट्राफिक इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव, तथा BHU पुलिस चौकी प्रभारी आदित्य राय और पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण निरीक्षक संजय वास्तव और उनकी टीम के साथ मिल कर लंका क्षेत्र में मालवीय चौराहे के चारों तरफ़ मार्गों पर घोषणा करते हुए सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों का चालान भी किया गया वही बगैर नंबर प्लेट लगी एक वाहन को ज़ब्त भी कर लिया गया l नगर अयुक्त द्वारा प्राप्त पत्र का अनुपालन करते हुए वच्छ राज घाट से जैन घाट, निषाद राज घाट से पंच कोट घाट होते हुए प्रभु घाट तक
उपरोक्त सभी गंगा घाटों पर भ्रमण कर तमाम प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण (काउन्टर, चौकी, झुग्गियाँ और चूल्हे इत्यादि ) हटवा कर उपरोक्त सभी घाटों को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया साथ ही सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया कि गंगा घाटों किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या गंदगी ना फैलाएं I सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (हरिश्चंद्र घाट पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालन के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच हरिश्चंद्र घाट मार्ग से बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों को हटवा कर मार्ग खाली करवा दिया गया साथ ही सहायक नगर आयुक्त महोदय द्वारा अवैध स्टैंड संचालक को सख्त चेतावनी देते हुए दस्तावेजों के साथ नगर निगम कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके I उपरोक्त अभियान के दौरान सड़क और पटरी पर लावारिस हालत में रखे हुए लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर और अत्याधिक अतिक्रमण किए कुछ दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर उन्हें जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि 2,000 रू. वसूला गया।
