वाराणसी
नगर निगम ने पूरी रात चलाया अवैध विज्ञानकर्ताओं के विरूद्ध अभियान
वाराणसी। नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर बिती रात नगर में लगाये गये अवैध विज्ञापनकर्ताओं के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया। रात्रिकालीन अभियान में नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशन में सिगरा होते हुये मलदहिया, नदेसर, ताज होटल, कचहरी, सर्किट हाउस, भोजुबीर, तरना होते हुये बाबतपुर हवाई अड्डा तक लगाये गये अवैध विज्ञापनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध विज्ञापनों को हटाया गया। साथ नगर निगम, वाराणसी द्वारा अवैध रूप से लगाने वाले संस्थाओं यथा-रैंकर्स ट्यूटोरियल्स, रामा स्कूल, अनएकेडमी क्लासेस, संकल्प ट्यूटोरियल्स के बैनर्स एवं पोस्टर्स एवं सनपैक के द्वारा सबसे अधिक अवैध रूप से विज्ञापन लगाया गया था, इन सभी संस्थाओं के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुये जुर्माना वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। नगर आयुक्त शिपू गिरि नेे निर्देश दिया है कि नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही नियमित रूप से प्रतिदिन चलायी जायेगी।