वाराणसी
नगर निगम द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान आज भी रहा जारी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी के सभी जोनल अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
आदमपुर जोन- अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं जोनल अधिकारी आदमपुर रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में आदमपुर जोन के अन्तर्गत चैकाघाट आयुर्वेद विद्यालय चैराहे से नक्खीघाट, रेलवे फाटक तक दोनो तरफ किये गये अवैध अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान चैकाघाट आयुर्वेद विद्यालय के पास अवैध रूप से सड़क पर लकड़ी व्यवसायी द्वारा चैकी निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिसे हटा कर दो चैकियों को जप्त किया गया। वहीं दूसरी ओर इसी स्थान पर सड़क के दूसरी ओर लकड़ी रख कर अतिक्रमण किया गया था, जिसे जप्त कर लिया गया। उक्त क्षेत्र में सड़क के किनारे तिरपन विभिन्न व्यापारियों द्वारा सड़क को घेरकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे साफ कराते हुये भविष्य में दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी। सड़क पर कब्जा कर निर्मित एक कच्चा मकान एपं दो पक्का मकान को जे0सी0बी0 से ध्वस्त कर दिया गया। इस क्षेत्र में वेण्डिंग जोन को व्यवस्थित किया गया।
भेलूपुर जोन- जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भेलूपुर जोन के अन्तर्गत लंका, नरिया, सुन्दरपुर चैराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 29 अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क पर कब्जा करने वालो से रु0 2500/- जुर्माना वसूला गया। 17 मोटर साईकिल एवं 3 बड़े वाहनों का चालान किया गया। सुंदरपुर सब्जी मण्डी के पास मार्ग को घेरकर कब्जा करने की निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसे सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करते हुये भविष्य में दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी। अभियान में प्रवर्तन दल के प्र्रभारी कर्नल राघवेन्द्र मौर्य, चैकी इंचार्ज खोजवाॅ व सुन्दरपुर उपस्थित थे।
दशाश्वमेध जोन- दशाश्वमेध जोन के अन्तर्गत जोनल अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह एवं ए0सी0एस0 थर्ड पुष्पेन्द्र पटेल के नेतृत्व में बेनियाबाग तिराहे से नई सड़क, दालमण्डी तक अभियान चलाया गया। अभियान में वेनियाबाग से दालमण्डी तक 60 अवैध दुकानदारों को हटाया गया। इस क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अनियोजित प्रकार से सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी। अभियान के दौरान बीस गाड़ियों का चालान एवं 6 गाड़ियों को सीज किया गया। अभियान में रु0 5035/- जुर्माना वसूला गया।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर के सभी दुकानदारों एवं प्रतिष्ठानों से अपील की गयी है कि वे अपने दुकानों के सामने सामान न फैलाये एवं अतिक्रमण न करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।