गोरखपुर
नगर निगम कर्मियों का सम्मान, महापौर बोले – “ये हैं शहर की स्वच्छता के सच्चे नायक”

गोरखपुर। नगर निगम परिसर में शनिवार को दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर नगर निगम के सफाई कर्मियों और समस्त स्टाफ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और अपर नगर आयुक्त सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर निगम परिवार के सभी कर्मियों को मिठाई व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सफाई कर्मी शहर की स्वच्छता के असली नायक हैं, जो अपने परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से गोरखपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की आत्मा इन्हीं कर्मियों की निस्वार्थ सेवा भावना में बसती है।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सफाई कर्मियों की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और लगन से करते रहें।
अपर नगर आयुक्त ने भी सभी सफाई कर्मियों को दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम परिवार के एकजुट प्रयासों से ही शहर में स्वच्छता और सौंदर्य का वातावरण संभव हुआ है।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की कि इस दीपावली पर वे यह संकल्प लें कि अपने घरों के साथ-साथ अपने शहर को भी स्वच्छ और उज्ज्वल बनाएं, ताकि दीपों की रोशनी के साथ गोरखपुर भी चमक उठे।