Connect with us

मिर्ज़ापुर

नगर निकायों में अनियमितताओं पर शिकंजा: विधान परिषद समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

Published

on

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्सू’ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में विन्ध्य विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत और नगर निकायों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य आशुतोष सिन्हा, डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रस्तावित विकास कार्यों, निर्माण योजनाओं और जन सुविधाओं के विस्तार की जानकारी दी। माननीय सभापति ने जिला पंचायत के आय स्रोतों में वृद्धि के लिए निजी अस्पताल, मैरिज लॉन और टावरों का पंजीकरण अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका में नागरिक शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1535 के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

माननीय सभापति ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि आगामी 1 अप्रैल 2025 से संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए एंटी लार्वा और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण और पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष योजना तैयार करने को कहा।

उन्होंने नगर क्षेत्र में संचालित विद्यालयों की संरचनात्मक सुविधाओं जैसे भवन, पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। पीओ डूडा को आवासीय योजनाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के आधार पर कार्य योजना बनाने का आदेश दिया गया।

Advertisement

बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और संसाधनों की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। नगर निकायों में अमृत योजना और नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सीवरेज, एसटीपी और हर घर नल कनेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa