वाराणसी
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तमिल समागम को देखते हुए साफ -सफाई आदि व्यवस्थाओं के दृष्टिगत शहर का किया निरीक्षण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी : इस दौरान कचहरी अंबेडकर चौराहा, नदेसर, अंधारापुल, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, भेलूपुर सोनारपुरा चौराहा होते हुए हरिश्चंद्र घाट, होते हुए राष्ट्रकवि सुव्रह्मण्य भारतीय जी के प्रतिमा के आस-पास सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया। उसके बाद हनुमान घाट, गुलेरिया घाट, शिवाला घाट, चेतसिंह घाटों पर भी सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को पाया गया। इसी क्रम में गोदौलिया के आस-पास की भी सफाई ठीक पाया गया, लेकिन गोदौलिया मल्टी स्टोरी पार्किंग में बने ट्वालेट में अव्यवस्था देखने को मिला जिसे तुरन्त नियमित रूप से ठीक कराए जाने के निर्देश स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक को दिया गया। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त, राजीव राय , नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर एन.पी. सिंह, जोनल अधिकारी (भेलूपुर) जितेन्द्र कुमार आनंद मौके पर मौजूद थे।
