वाराणसी
नगर आयुक्त ने किया सामान्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक
वाराणसी: नगर आयुक्त द्वारा सामान्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं की नगर निगम वाराणसी में रिक्त पद चल रहे थे जिसे शासन द्वारा नगर निगम वाराणसी में रिक्त पद को भरे जाने हेतु अभियंताओं की तैनाती किया गया है उनके कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए और वार्डों में तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो सके। सभी जोन कार्यालय में अभियंताओं द्वारा जोनल अधिकारी के कोऑर्डिनेशन में कार्य करेंगे जिससे आने वाली समस्याओं का सही प्रकार से निस्तारित किया जा सके। वही एक अभियंता द्वारा अपना मत प्रस्तुत किया गया कि सामान्य अभियंत्रण विभाग की कार्यों हेतु कंप्यूटर नहीं लगे हैं इस हेतु कंप्यूटर की व्यवस्था हो जाए तो कार्य में और तेजी आएगी। बैठक के दौरान:- मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं कार्यालय सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर बैठक में उपस्थित थे।
